Nothing Phone 1 की सेल, जानिए कितना मिल रहा है डिस्काउंट | Voice Of Bharat<br />#nothingphone1 #nothingphone1price #voiceofbharat <br />Nothing ब्रांड का यह पहला स्मार्टफोन है और शुरूआत में ही इसे अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। OLED डिस्प्ले,120HZ रिफ्रेश रेट और Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर वाला यह फोन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 33w की चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।